अंतिम पात्रता सूची प्रकाशित
बलौदाबाजार, 30 जुलाई 2021
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत जिले में शिक्षकों की संविदा भरती के लिए अंतिम पात्रता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। साक्षात्कार 3 अगस्त से शुरू किया जा रहा है। अंतिम सूची का अवलोकन जिले की सरकारी वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बलोदाबाजार डॉट जीओव्ही डॉट इन पर किया जा सकता है। गौरतलब है कि जिले की पांच विकासखण्डो- बिलाईगढ़, कसडोल, पलारी, भाटापारा एवं सिमगा में प्रस्तावित अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है। जिला मुख्यालय में पिछले वर्ष से ही संविदा शिक्षकों की भरती के बाद पढ़ाई शुरू हो चुकी है। अंतिम पात्रता सूची में शामिल आवेदकों का साक्षात्कार 3 अगस्त से यहां जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में शुरू होगा।