छत्तीसगढ़ नागरिक सेवा (इलेक्ट्रॉनिक अधिशासन) अधिनियम 2003 के अनुसार बलोदाबाज़ार जिले में स्थानीय निवासियों को शासकीय योजनाओं के लाभ पहुंचाने, नागरिक सेवा (Common Public Service) उपलब्ध कराने एवं सीधे विभाग को आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा पहुंचाने हेतु लोक सेवा केन्द्र (Common Service Center) के सफल संचालन के लिए छ.ग. के प्रत्येक जिले में ग्राम, वार्ड, पंचायत, ब्लॉक, जिलास्तर पर लोक सेवा केन्द्र ऑपरेटर एवं लोक सेवा केन्द्र एजेंट का चयन के लिए आवेदन मंगाया गया था जिसके लिए जिला कार्यालय द्वारा चयन सूचि व प्रतीक्षा सूचि जारी कर दिया गया है जिसकी जानकारी निचे लिंक में क्लिक कर प्राप्त कर सकते है
ऑनलाईन सेवा प्रदायगी हेतु उप-तहसील लवन और निपनिया में लोक सेवा हेतु छत्तीसगढ़ नागरिक सेवा ऑपरेटर / ऐजेंट का चयन हेतु आवेदन के पश्चात् अग्रीम कार्यवाही करते हुए दिनांक-22/07/2022 को पात्र-अपात्र सूची जारी कर दावा आपत्ति मंगाया गया था। तत्पश्चात् कुल 20 अभ्यार्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। साक्षात्कार करने के पश्चात् मेरिट सूची तैयार किया गया है। जिसमें चयनित एवं प्रतिक्षा सूची उपलब्ध है।
चयनित अमभ्यार्थी 07 दिवस के भीतर आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
लोक सेवा ऑपरेटर की चयन एवं प्रतीक्षा सूची।-क्लीक करें
लोक सेवा ऑपरेटर की चयन एवं प्रतीक्षा सूची_ 22/07/2022 देखें (868 KB)