प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनांतर्गत जिलें के विभिन्न चयनित गांवों के युवकों को निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। इसके तहत कॉलेज में संचालित On Roll Job संबंधित कोर्स में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत पूर्णतः निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा।
अन्य महत्वपूर्ण भर्तियाँ
- IRCTC Recruitment of Apprentice Trainee (Computer Operator & Programming Asst) Vacancy
- Vikram Sarabhai Space Centre (VSSC) में है मौका स्नातक अपरेंटिस के उम्मीदवारों के लिए
- Agricultural Scientists Recruitment Board (ASRB): Non- Research Management Positions – 349 Posts
- Airports Authority of India (AAI) Assistant Job : कनिष्ठ सहायक और वरिष्ठ सहायक की भर्ती
- MULTI TASKING STAFF, Assistant, Curator की भर्ती :केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली
- Dr Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences (RMLIMS)- 534 गैर-शिक्षण पदों की भर्ती
- भारतीय सुरक्षा प्रेस (ISP) ने जूनियर तकनीशियन की भर्ती
योजना का उद्देश्य:
गौरतलब है कि अनुसूचित जाति घटक योजना में विशेष केन्द्रीय सहायता अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले अनुसूचित जाति के युवाओं को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत निम्न गांवों को शामिल किया गया है।
पलारी विकासखंड:
इसके अंतर्गत के ग्राम के कार्यक्रम की तिथि
- 12 अक्टूबर _चुचुरूंगपुर,
- 14 अक्टूबर _जूनवानी,
- 18 अक्टूबर _खैरा,
- 20 अक्टूबर _खपरी,
- 21 अक्टूबर _मुड़ीयाडीह,
- 27 अक्टूबर_ नवागांव,
- 28 अक्टूबर _परसवानी,
- 31 अक्टूबर _सुन्द्रावन,
- 1 नवम्बर _तेलासी।
बलौदाबाजार विकासखण्ड :
इसके अंतर्गत के ग्राम के कार्यक्रम की तिथि
- 3 नवम्बर _परसाभदेर,
- 4 नवम्बर _डोटोपार,
- 7 नवम्बर _जुड़ा,
- 9 नवम्बर _ढाबाडीह,
- 11 नवम्बर _करमनडीह,
- 14 नवम्बर_ परसाडीह,
- 16 नवम्बर _खम्हरिया
कसडोल विकासखंड :
इसके अंतर्गत के ग्राम के कार्यक्रम की तिथि
- 18 नवम्बर_ मड़वा है।
इन गांवों के अनुसूचित जाति के युवाओं को लाईवलीहुड कॉलेज सकरी बलौदाबाजार में निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रशिक्षण के मुख्य विषय :
असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, डोमेस्टिक डाटा एट्री ऑपरेटर, सेल्फ एम्प्लायड टेलर, रिटेल सेल्स एसोसिएट, लॉजिस्टीक
आवश्यक योग्यता:
इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 5 वी, 8वीं, 10 वीं उत्तीर्ण
आयु सीमा 18 से 45 वर्ष होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया:
जिला कौशल विकास प्राधिकरण बलौदाबाजार, संयुक्त जिला कार्यालय, परिसर कक्ष नं. 70 में आवेदन जमा कर सकते है।
संपर्क करें:
अधिक जानकारी हेतु फोन नं. +91-7727-299265 और मोबाईल नं.+91-7879047558 पर प्राप्त कर सकते है।